June 8, 2023 |

Breaking News

कुल्लूक्राइमदिल्लीमनालीहिमाचल प्रदेश

HIMACHAL : पर्यटन नगरी मनाली के एक होटल में SHOOT OUT, पहले उड़ाया पत्नी का आशिक, फिर खुद को मारी गोली….

मनाली : हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती के लिए मशहूर पर्यटन नगरी मनाली के एक निजी होटल में शूटआउट (SHOOT OUT) होने का मामला सामने आया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक महिला घायल हुई है।

जानकारी के अनुसार मनाली के शुरू गांव में एक निजी में बीती रात पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसके बाद आज सुबह होटल के अंदर से गोली चलने की आवाज आई. होटल के कर्मचारी कमरे में पहुंचे तो मौके पर दो लोगों की गोली लगने से मौत हो चुकी थी जबकि एक महिला गोली लगने से घायल हो. जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहले पत्नी के आशिक को मारी गोली, फिर खुद को गोली से उड़ाया :
बताया जा रहा है की शुरू गांव में दो महिलाओं नें एक निजी होटल लीज पर लिया हुआ है. बीती रात एक महिला ने अपने दोस्त को होटल में बुलाया था, इस बीच सुबह महिला का पति जब होटल पहुंचा तो पति ने कमरे में मौजूद अपनी पत्नी और उसके दोस्त को गोली मार दी और फिर भी खुद को भी गोली उड़ा लिया. महिला के दोस्त और पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही अब मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मामले में अवैध संबंधों को लेकर भी जांच कर रही है।
उधर, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा नें बताया की मनाली में गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फिलहाल होटल को सील कर दिया है।
……………
ऐसी ही ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहे (DHN24×7) के साथ…..

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close