मंडीहिमाचल प्रदेश
HIMACHAL : पहाड़ी से मलबा आने के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद, फंसे सैकड़ो वाहन

मंडी/पंडोह (विशाल वर्मा) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया है. पहाड़ी से मलबा आने के चलते यह मार्ग बंद हुआ है. हालांकि, मलबा साफ किया जा रहा है और हाइवे को खोलने का प्रयास जारी है।
जानकारी के अनुसार मंडी के पंडोह से कुछ आगे डयोढ़ में पहाड़ी पर लैंडस्लाइड के बाद यह मलबा हाईवे पर आ गया था. देर रात मलबा आया तो हाईवे को बंद कर दिया गया. इस बीच हाईवे खोल दिया गया था. लेकिन सुबह फिर से मलबा आने के चलते हाईवे बंद कर दिया गया है.
मंडी की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मलबा आने के चलते हाईवे बंद हुआ है। कुछ गाड़ियां और ट्रक मलबे की चपेट में आया थे, लेकिन जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन जिला में लगातार हो रही बारिश के कारण हाइवे को खोलने में समय लग सकता है।
बता दें कि मंडी में मंगलवार देर रात से झमाझम बारिश हो रही है और यहां पर 27 मई तक मौसम खराब रहने का अनुमान है।