
शिमला : हिमाचल प्रदेश में हुए पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में जयराम सरकार ने सीबीआई जांच करवाने का फैसला लिया है। मंगलवार को शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि SIT ने बेहतर काम किया है लेकिन इस धांधली के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं। ऐसे में किसी भी तरह के सवाल न उठें, इसके लिए प्रदेश सरकार ने सीबीआई (CBI) जांच का फैसला लिया है। जयराम ठाकुर नें कहा कि अभी मामले में कुल 73 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से एक किंग पिन बनारस से शिव बहादुर है, जिसे SIT ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से हिरासत में लिया है। और इसके साथ ही बिहार से अमन को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहां की अन्य राज्यों के दस लोग गिरफ्त में हैं। SIT ने 8:49 लाख रुपये, 15 फोन, लैपटॉप व एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी पकड़ी है।