HIMACHAL : प्रदेश में कह रहे सीएम जिद्दी हूं, दिल्ली में टेक देंगे घुटने, शांता भी थे जिद्दी सत्ता से हुए थे बाहर : पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर

मंडी (नितेश सैनी) हिमाचल में बड़े बड़े भाषण देकर सीएम जयराम ठाकुर कह रहे हैं कि वे बहुत जिद्दी हैं और मंडी में एयरपोर्ट बनकर रहेगा। लेकिन दिल्ली जाते ही सीएम घुटने टेक देंगे । मंगलवार को मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के चेयरमैन व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने यह तंज कसा है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा के ही पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने जिद्दी होने की बात कही थी। जिनको जनता से 18 माह बाद सत्ता से बाहर कर दिया।यदि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम रही है तो जयराम ठाकुर केंद्र से प्रदेश के लिए पैसा लेकर आंए। ताकि प्रदेश सरकार पर 71 हजार करोड़ का जो कर्ज हो गया है वो कम हो सके। वहीं सीएम जयराम ठाकुर के द्वारा कांग्रेस की चार्जशीट को लेकर दिए गए ब्यान पर रामलाल ठाकुर ने पलटवार किया है। भाजपा पिछली कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ चार्जशीट लेकर आई थी। आज दिन तक सीएम जयराम ठाकुर उस चार्जशीट पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर पाए। कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के खिलाफ तथ्यों के साथ चार्जशीट पेश करेगी।