बिलासपुरराजनीतिशिमलाहिमाचल प्रदेश
HIMACHAL : बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल में बादल फटने से भारी तबाही, देखें तबाही का मंजर….

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश में जारी बरसात कहर बनकर बरप रही है. जहां बीते रोज कुल्लू जिला के मणिकरण घाटी में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली तो वहीं अब बीती रात बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के कुह मझवाड के घट्टू गांव में रात करीब 3 बादल फट गया। जिसमे यहां पर गौशाला, 2 भैंस और 7 बकरियां बह गईं। वही, इस त्रासदी में एक स्कूल बस भी बहने की सूचना है। बता दें कि लोगों ने अपने घरों से भाग कर यहां पर अपनी जान बचाई है। लेकिन यहां पर लोग अपने पशुओं को नहीं बचा सकें।
वही जानकारी प्राप्त हुई है कि अभी तक एक भैंस ही मिल पाई है, बाकी 7 बकरियां व अन्य पशु मलबे में दबे हुए हैं। गनीमत यह रही कि इसमें कोई मानवीय नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन अचानक से इस क्षेत्र में बादल फटने से लोग घबरा गए हैं। वहीं जिला प्रशासन से बातचीत के दौरान उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय का कहना है कि मौके पर रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है पुरे मामले की जांच की जा रही है। बिलासपुर जिला में बादल फटने की सूचना बहुत भयभीत करने वाली है। बरसात के मौसम में इस तरह की त्रासदी से निपटने के लिए अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वही वहां पर जाकर भी स्वयंवर मौके का निरीक्षण करेंगे। आपको बता दें कि लंबे समय बाद बिलासपुर जिला में बादल फटने की स्थिति पैदा हुई है।
जानकारी के अनुसार यहां पर एक नाला बहता था लेकिन भारी बारिश के चलते वहां पर काफी मिट्टी हो गई थी। जिसके चलते पानी ने अपना रास्ता बदल कर लोगों के घरों की ओर रुख हो गया। जिसके चलते वहां पर काफी मनवा इकट्ठा हो गया और वह सीधे लोगों के घरों की तरफ आ पहुंचा। जिससे यह बादल फटने की स्थिति हुई है। खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और सुरक्षा बचाव का कार्य तेजी से चला हुआ है।