March 23, 2023 |

Breaking News

मंडीहिमाचल प्रदेश

HIMACHAL : सुकेती खड्ड में कुदा नशे में धुत प्रवासी मजदूर, स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू, कर बचाई जान, SDM समृतिका नेगी ने की यह अपील……

मंडी/नेरचौक : हिमाचल प्रदेश में बारिश अपना लगातार कहर बरपा रही है एक ओर जहां बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों की खुद की लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ रही हैं। ताजा मामले में मंगलवार सुबह मंडी जिला के बीचों-बीच बहने वाली सुकेती खड्ड में ड़डौर के समीप एक प्रवासी मजदूर नदी में कूद गया. जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर प्रवासी मजदूर को रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला। वही प्रवासी मजदूर को नदी में फंसता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और नदी के ऊपर से गुजरने वाले पुल पर लोगों का हुजूम लग गया। बताया जा रहा है कि नदी में कूदा प्रवासी मजदूर नशे में धुत था जिस कारण उसने नदी में कूदने जैसा सख्त कदम उठा लिया।

बता दें कि मंडी जिला में इन दिनों रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है जिस कारण देर रात हुई बारिश के कारण सुकेती खड्ड अपने पूरे उफ़ान पर है इसी के बीच यह प्रवासी मजदूर खड्ड में फंस गया था जिसे स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया है।
उधर, उपमंडल अधिकारी बल्ह समृतिका नेगी ने बताया कि नशे में धुत प्रवासी मजदूर की सुकेती खड्ड में फसने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर लिया गया है. उन्होंने कहां कि हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वें नदी-नालों के समीप ना जाएं। ओर किसी भी आपातकालीन स्थिति में वे उनके नंबरों सहित जिला प्रशासन के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close