HIMACHAL : सुकेती खड्ड में कुदा नशे में धुत प्रवासी मजदूर, स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू, कर बचाई जान, SDM समृतिका नेगी ने की यह अपील……

मंडी/नेरचौक : हिमाचल प्रदेश में बारिश अपना लगातार कहर बरपा रही है एक ओर जहां बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों की खुद की लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ रही हैं। ताजा मामले में मंगलवार सुबह मंडी जिला के बीचों-बीच बहने वाली सुकेती खड्ड में ड़डौर के समीप एक प्रवासी मजदूर नदी में कूद गया. जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर प्रवासी मजदूर को रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला। वही प्रवासी मजदूर को नदी में फंसता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और नदी के ऊपर से गुजरने वाले पुल पर लोगों का हुजूम लग गया। बताया जा रहा है कि नदी में कूदा प्रवासी मजदूर नशे में धुत था जिस कारण उसने नदी में कूदने जैसा सख्त कदम उठा लिया।