राजनीतिशिमलासोलनहिमाचल प्रदेश
HIMACHAL : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल का फेसबुक अकाउंट हैक, साइबल सेल कर रही जांच, फेसबुक पर सांझा की जानकारी….

कसौली/सोलन (योगेश शर्मा) : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री की फेसबुक आईडी हैक हो गई. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर आईडी हैक होने का संशय जताया है. हालांकि ,इसकी इस बारे आईटी सेल की टीम जांच कर रही है. वहीं ,पुलिस की साइबर सेल की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि ,अभी इस बारे में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
प्रोफाइल पर सूचना दी : जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने अपनी फेसबुक आईडी के देर शाम चैक की इस दौरान वह प्रोफाइल पर असमान्य गतिविधियां देखी तो उन्हें शक हुआ कि किसी ने उनकी आईडी हैक की गई है।
इसके बाद उन्होंने प्रोफाइल पर आईडी हैक होने की सूचना दी, जिसमें उन्होंने लिखा कि कोई व्यक्ति आईडी हैक कर चला रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि उनकी इस आईडी का पासवर्ड अधिक लोगों के पास हैं. ऐसे में कई प्रश्न भी खड़े हो रहे, लेकिन लोगों को पासवर्ड बदलने के बाद फिर आईडी शुरू करने की बात कही है।