HIMACHAL : 14 घंटे बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हुआ नेशनल हाईवे 21, उपायुक्त ने की यह अपील…..

मंडी : हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक देते ही पहाड़ियों से भूस्खलन होने के मामले सामने आने लगे हैं कुछ इस तरह का मामला वीरवार शाम चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर 7 मील के समीप सामने आया था. जहां भूस्खलन के कारण सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आ पहुंचे थे जिस कारण सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया था. वही शुक्रवार सुबह एनएचएआई के अधिकारियों व कर्मचारियों की मदद से नेशनल हाईवे 21 को 14 घंटे बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। मामले की पुष्टि उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने की है उन्होंने कहा कि हाईवे को 14 घंटे बाद बहाल कर दिया गया है। वही उन्होंने वाहन चालकों सहित पर्यटको से अपील की है कि प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है हाइवे पर सफर करने से सावधानी बरतें और सूझबूझ से यात्रा करें।