हिमाचल : 26 वर्षीय युवक की रहस्यमई परिस्थितियों में मौत, सूचना पर शव को चिता से उठाकर ले गई पुलिस…..

डीएचएन24×7 डेस्क (ऊना) : हिमाचल के ऊना जिला में हरोली उपमंडल के सलोह में 2 दिन पूर्व एक 26 वर्षीय एक युवक ने क्षेत्रीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में रहस्यमई परिस्थितियों में दम तोड़ दिया। वही हत्या की गुप्त सूचना मिलने पर बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे पुलिस श्मशानघाट पहुंची और शव को चिता से उठाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई।
बता दे की शमशानघाट में अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, लेकिन इसी बिच पुलिस पहुंचने से हड़कंप मच गया। लोगों ने सहयोग करते हुए पुलिस की बात मानी। युवक की मौत कैसे हुई यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही किया जा सकता है। लेकिन पुलिस मामले को लेकर हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
बताया जा रहा मृतक युवक के शरीर पर छोटे से कट के अलावा चोट का कोई भी निशान नहीं पाया गया। पुलिस ने युवक के घर का भी मुआयना किया। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों ने भी किसी के खिलाफ कोई शिकायत या आपत्ति जाहिर नहीं की है। युवक सुरेंद्र कुमार की मां और भाई के बयान के अनुसार उसके पेट में अचानक दर्द उठा था।