हिमाचल : 4 फरवरी से लापता किन्नौर के 54 वर्षीय व्यक्ति की हत्या, CCTV ने खोला हत्या का राज, आरोपी गिरफ्तार…..

किन्नौर/रिकांगपिओ, 07 फरवरी (अनिल कुमार) : बीती 4 फरवरी से लापता किन्नौऱ जिला के तेलंगी गांव के 54 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की गई है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राज कुमार ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी को 10 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
बता दें की बीती 5 फरवरी को तेलंगी निवासी सुदर्शन ने रिकांगपिओ थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके 54 वर्षीय पिता खेम राज बैंक गए थे उसके बाद वह घर नहीं लौटे। जिस पर एसपी किन्नौर विवेक चहल ने एक टीम का गठन किया। टीम ने मामले को लेकर जांच शुरू की तो पाया की 4 फरवरी को तेलंगी निवासी की कार का चालान हुआ था। चालान के समय का सीसीटीवी फुटेज निकाला गया। पुलिस ने बताया कि खेम राज की कार को आरोपी राज कुमार चला रहा था। पुलिस को व्यक्ति पर शक हुआ और उसकी लोकेशन को खंगाला गया। जिसकी सूचना शिमला पुलिस को दी गई और साथ ही आरोपी की फोटो भी साझा की गई। लेकिन आरोपी पुलिस की नजरों में नहीं आया और लेकिन पुलिस ने लोकेशन के आधार पर उसे चंडीगढ़ पुलिस की मदद से चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे रिकांगपिओ लाया गया और पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है।
डीएसपी हेडक्वार्टर नवीन झालटा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या के आरोपी से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि खेमराज की हत्या पांगी-कश्मीर सड़क पर की गई हैं हत्या के बाद शव सड़क से नीचे फेंक दिया। वही पुलिस ने आरोपी पूछताछ के बाद शव को बरामद कर लिया हैं। डीएसपी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेजा गया है। हत्या क्यों की गई इसके सही कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है।