
किन्नौर/रिकांगपिओ, 06 फरवरी (डीएचएन24×7) : बीती 4 फरवरी को बैंक में काम करने रिकांगपिओ के लिए निकला खेम राज अभी तक घर वापिस नहीं पहुंच पाए है। परिवार ने अपने स्तर उन्हें ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन कोई पता नहीं चला है। आखिर खेमराज के पुत्र सुदर्शन ने रिकांगपिओ पुलिस थाना में पिता के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में सुदर्शन ने कहा कि चार फरवरी को करीब दो बजे उनके पिता खेमराज बैंक में काम से रिकांगपिओ गए थे जिसके बाद वह घर वापिस नहीं लौटे। जबकि उनकी गाड़ी पावरी ठेके के पास एनएच के किनारे दुर्घटनाग्रस्त खड़ी है जबकि गाड़ी की चाबी गाड़ी में ही है। सुदर्शन ने कहा है कि उन्हें पता चला है कि चार फरवरी की शाम को पिता के साथ पूह गांव का एक अन्य व्यक्ति भी देखा गया है। उन्हें शक है कि उनके पिता को मारने की नियत से कहीं गायब कर दिया है। उन्होंने पुलिस से शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। वही पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।