March 23, 2023 |

Breaking News

ऊनाक्राइमदुर्घटनाहिमाचल प्रदेश

BIG BREAKING HIMACHAL : पोल से टकराई अनियंत्रित कार, 5 को मिली दर्दनाक मौत……

ऊना, 11 सितंबर : हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में सदर थाना ऊना के तहत कुठार कलां में दर्दनाक सड़क हादसे पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों की पहचान राजन जसवाल पुत्र कुलदीप जसवाल, अमल पुत्र नंद लाल निवासी सलोह, विशाल चौधरी उर्फ अमनदीप पुत्र वलदेव सिंह निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल जिला रुपनगर पंजाब व अनूप सिंह पुत्र जनक राज निवासी झलेड़ा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार रात संतोषगढ़ से ऊना जा रही पंजाब नंबर की कार कुठार पहुँचने पर सड़क किनारे लगे पोल से टकराने के बाद खेतों में पलट गई। हादसे की सूचना पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और कार को सीधा किया। हादसे में सलोह निवासी राजन जसवाल व अमल की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि हादसे में घायल कार चालक विशाल चौधरी निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल व अनूप सिंह निवासी झलेड़ा को ऊना अस्पताल लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान तीनो की मौत हो गई। उधर, एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस में सभी शवों को कब्जे में ले लिया है और परिजनों को सूचित कर दिया हैं। और पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close