हिमाचल : पहले की पिता की पिटाई, फिर दो सगे भाइयों ने मकान को लगा दिया आग……..

ऊना, 13 फरवरी (DHN24×7) : ऊना जिला के पुलिस चौकी जोल के तहत एक गांव में दो सगे फौजी भाइयों ने शराब पीकर अपने ही पिता को पीट डाला। इतना ही नहीं नशे के धुत्त में भाइयों ने अपने ही मकान को आग लगा दी। पड़ोसियों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हुडदंग मचाने वाले दोनों भाइयों पूछताछ के लिए थाना में तलब किया।
जानकारी के अनुसार रविवार रात को कुखेड़ा राजपूतां निवासी कुलदीप कुमार व शिव कुमार सगे भाई शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचे। जहां पर पिता राज कुमार से किसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई, जिस पर दोनों भाईयों ने पिता को पीट दिया और घर के सामान की तोड़ फोड़ कर डाली। इतना ही नहीं अपने मकान को आग लगा दी। मकान को लगी आग को देख पड़ोसियों ने फायर बिग्रेड को फोन पर बुलाया और आग पर काबू पाया।
उधर, टाहलीवाल चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है।