हिमाचल : HRTC बस की चपेट में आए पोता और दादी, 1 वर्षीय पोते की दर्दनाक मौत….

हिमाचल/धर्मशाला, 21 फरवरी (सौरभ) : हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है ताजा मामले में धर्मशाला में एचआरटीसी वर्कशॉप के समीप बस की चपेट में आने से 1 वर्षीय बच्चे की मौत जबकि उसकी दादी बुरी तरह घायल हो गई। मृतक बच्चे की पहचान 1 वर्षीय विनोद वर्मा पुत्र राज कुमार जबकि 65 वर्षीय प्रेमबाई वर्मा पत्नी ब्रहरमन वर्मा निवासी छत्तीसगढ़ बुरी तरह से घायल हो गई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रवासी महिला अपने पोते को गोद में उठा कहीं जा रही थी. इस दौरान एचआरटीसी वर्कशॉप में बस पार्क करते समय बस चालक की तरफ का टायर महिला की टांग पर चढ़ गया। हादसे में जहां महिला की टांग टूट गई, वहीं गोद में उठाए बच्चे की पीठ पर भी खरोंचें आईं। हादसे के बाद घायलों को जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया, जहां बच्चे की मौत हो गई जबकि उसकी दादी को पीजीआई रैफर कर दिया गया है। वही सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।