हिमाचल : आधा किलो से अधिक चरस के साथ पुलिस ने कार सवार 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार….

डीएचएन24×7 डेस्क, चंबा, 07 फरवरी : पुलिस द्वारा नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत चंबा पुलिस ने आधा किलो से ज्यादा चरस के साथ तीन तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम पठानकोट-चंबा-भरमौर हाईवे पर तुन्नूहट्टी चेक पोस्ट पर नाकाबंदी पर मौजूद थी। और हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान चंबा की तरफ से आ रही एक ऑल्टो कार को चेकिंग के लिए रोका तो उसमे सवार तीन लोग पुलिस को देख कर घबरा गए। जिस पर पुलिस टीम ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो उनके कब्जा 602 ग्राम चरस बरामद की गई। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान फजल खान, सुनडार व मजीद अहमद निवासी गनेड़ तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा के अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने 3 आरोपियों को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है।