हिमाचल : मणिकर्ण में आधी रात को पंजाबी पर्यटकों की गुंडागर्दी, डंडे और पत्थरों से की तोड़फोड़, लोगों में दहशत का माहौल…!!!

कुल्लू, 06 मार्च (DHN24×7) : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में बीती रात पंजाबी पर्यटकों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ऐसे में दर्जनों पंजाबी पर्यटको ने मणिकर्ण गुरुद्वारा से लेकर राम मंदिर होते हुए बस स्टैंड तक हुड़दंग मचाया। पत्थरबाजी से कई लोगों के घरों के शीशे टूटे. यही नहीं रास्ते में जो भी व्यक्ति दिखा उसकी पिटाई कर डाली. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों की मानें तो पंजाब से बाइको में सवार होकर दर्जनों की संख्या में पर्यटक मणिकर्ण गुरुद्वारा सिंह साहिब में दर्शन के लिए आए थे जिसके बाद बीती रात करीब 12 बजे के करीब पंजाबी पर्यटकों ने गुंडागर्दी व हुड़दंगबाजी शुरू कर दी।

इस घटना के बाद जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो कुल्लू पुलिस की टीम हुड़दंगबाजियो की तलाश में रवाना हुई। मामले में पुलिस अब हुड़दंगियों को ढूंढ रही है। ऐसे में लगातार पर्यटकों की गुंडागर्दी व हुडदंगबाजी से स्थानीय लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है और लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं पंजाब से आ रहे पर्यटकों द्वारा खालिस्तान समर्थक भिंडरावाला के झंडे लगाकर सफर किया जा रहा है और लगातार बाइक चलाते चलाते भी इन पर्यटको द्वारा हुड़दंगबाजी की जा रही है। जिस कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर भी हादसों का खतरा बढ़ गया है।

गौर रहे कि 2 दिन पहले ही मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर पर भी पर्यटकों की दबंगई देखने को मिली थी वहीं अब मणिकर्ण में पर्यटकों के द्वारा हुड़दंगबाजी की गई है इससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
