क्राइमदुर्घटनाशिमलाहिमाचल प्रदेश
ठियोग में खाई में गिरी HRTC की बस, चालक को मिली दर्दनाक मौत….

शिमला/ठियोग, 22 सितंबर : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के ठियोग में बुधवार रात हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस खाई में गिर गई, जिसमें चालक की मौत हो गई. मैं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जैसे ही बस ठियोग से पटिनल पहुंची थी तो सवारियों को उतारने के बाद चालक बस को लेकर अपने घर की ओर जा रहा था. उसी दौरान बस खाई में लुढ़क गई और इस हादसे में चालक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक चालक का नाम विनोद ठाकुर है। वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।