March 23, 2023 |

Breaking News

मंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश

एक परिवार एक टिकट’ कांग्रेस लागू करती है तो कांग्रेस के नेताओं के टिकट पर खतरा : उदयानंद शर्मा

मंडी/द्रंग, 23 सितंबर : मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारीयां ठोक दी है जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है उसी तरह से कांग्रेस के नेताओं ने क्षेत्र मे जनसंपर्क को तेज कर दिया है। इसी कड़ी मे शनिवार को द्रंग कांग्रेस के युवा नेता उदयानंद शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की जिसमे उन्होंने कहा कि एक परिवार एक टिकट पर सोनिया गांधी अंतिम फैसला लेगी. उन्होंने बताया कि यह नियम लागू होता है तो प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं के टिकट के ऊपर गाज गिर सकती है उन्होंने बताया कि उदयपुर चिंतन शिविर में कुछ शर्ते निर्धारित की गई थी और उन शर्तों को पार्टी आलाकमान लागू करती है तो कई दिग्गजों को टिकट से हाथ धोना पड़ सकता है। ऐसे में ये माना जा रहा है, प्रियंका गांधी तक इस विषय को पहुंचाने में कुछ नेता कामयाब हो गए हैं। बता दें द्रंग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौलसिंह, आश्रय शर्मा, युवा नेता उदयानंद शर्मा ने अपनी दावेदारी कांग्रेस हाईकमान के समक्ष पेश की है। उदयानंद के इस बयान से सिद्ध होता है कि अगर ‘एक परिवार एक टिकट’ का नियम लागू होता है तो कांग्रेस के कई नेताओं के टिकटो को खतरा पैदा हो जाएगा।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close