March 29, 2023 |

Breaking News

कुल्लूक्राइममनाली

मनाली : कैफे में स्टाफ को रिवॉल्वर दिखाकर डराया, फिर संचालक को मार दी गोली……

मनाली, 09 जनवरी : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला स्थित पर्यटन नगरी मनाली के जगतसुख में एक कैफे संचालक को गोली मारने का मामला सामने आया है। कैफे संचालक की टांग में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। कैफे कर्मचारियों ने संचालक को अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। कैफे संचालक की शिकायत पर गोली मारने वाले सख्श के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही रिवॉल्वर और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

जानकारी अनुसार थाना मनाली में प्रियाल आचार्य पुत्र स्व. उर्विज आचार्य निवासी गांव शुरू डाकघर प्रीणी तहसील मनाली, कुल्लू ने शिकायत दी कि उसने जगतसुख में एक कैफे लीज पर लिया हुआ है। रविवार देर रात वह अपने होटल में मौजूद था। इस दौरान कैफे से स्टाफ का फोन आया कि एक व्यक्ति कैफे में बार-बार रिवॉल्वर दिखाकर डरा रहा है। सूचना के बाद जब वह कैफे पहुंचा तो वहां पर जगतसुख निवासी वीरेंद्र शर्मा टेबल पर बैठा था। उसने वीरेंद्र से पूछा कि वह क्यों सबको रिवॉल्वर दिखाकर डरा रहा है। इस दौरान आरोपी आग-बबूला हो उठा और रिवॉल्वर निकालकर पहले शीशे व खिड़कियों की तरफ गोली चलाई और बाद में प्रियाल को गोली मार दी। पीड़ित ने बताया कि उसकी बाईं टांग में गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गया।

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी को जगतसुख के आसपास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं घायल प्रियाल आचार्य को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया। टांग में गोली फंसे होने की वजह से उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जहां पर उसका ऑपरेशन होना है। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास तथा आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close