धर्मशाला में नहीं होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट, वेन्यू में बदलाब, जाने क्या रहा कारण…..

धर्मशाला, 12 फरवरी (DHN24×7) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच का वेन्यू बदल गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरा टेस्ट अब धर्मशाला में नहीं होगा. धर्मशाला का HPCA मैदान अब तक पूरी तरह तैयार नहीं है और इसलिए इसके हाथ से मेजबानी चली गई है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक तीसरे टेस्ट को धर्मशाला से शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि ये मैच कहां खेला जाएगा, इसकी घोषणा अब तक नहीं की गई है. बताते चले, धर्मशाला की पिच और आउटफील्ड नई बनाई गई है। लेकिन मैच के शिफ्ट होने का सबसे बड़ा कारण धर्मशाला में अभी तक आउटफील्ड पूरी तरह से तैयार नहीं है।
2022 के मानसून सीज़न से बाद पिच और मैदान को बदलने का काम शुरू हुआ था. आमतौर पर एक नई पिच या मैदान जब लगाया जाता है, तब उसे एक-दो मैच में टेस्ट किया जाता है. पर धर्मशाला में अबतक ऐसा नहीं हुआ था. रणजी ट्रॉफी में हिमाचल की टीम ने अपने होम मैच धर्मशाला की जगह नादौन में खेला. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ने वहां के मौसम को ध्यान में रखते हुए पूरे आउट फील्ड को दोबारा तैयार किया. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित यह स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में से एक माना जाता है. इस स्टेडियम में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला गया है. 2017 में भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी की थी. हालांकि इस स्टेडियम में लगातार वनडे और टी-20 मैच होते रहते हैं। और आगामी दिनों में आईपीएल के मैच होने की उम्मीद है।