डबल इंजन की सरकार से हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा हो रहा विकसित : राकेश जम्वाल

मंडी, 08 अक्टूबर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राकेश जम्वाल ने 609 करोड़ की बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करने वाली परियोजनाओं को स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं केन्द्र सरकार का धन्यवाद किया है। जम्वाल ने कहा कि इन परियोजनओं की स्वीकृति के कारण हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में आधारभूत ढ़ांचे को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड़) ने हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 44 सड़कें एवं 13 सीवरेज़ स्कीमें, 26 ग्रामीण पेयजल योजनाएं, 30 लघु सिंचाई एवं बाढ़ नियत्रंण परियोजनों को आएआईडीएफ ग्ग्टप्प्प् परियोजना स्वीकृति समिति की बैठक में स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढ़ांचे को विकसित करने के लिए अनेक प्रयास किए है जिसका उदहारण इन परियोजनाओं का नाबार्ड़ द्वारा स्वीकृति किया जाना है।
महामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल प्रदेश को प्रदेश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए पिछले आठ वर्षाें से निरंतर प्रयास किया है। जिसका परिणाम है कि हिमाचल प्रदेश शिखर की ओर अग्रसर हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी अपने आप को हिमाचल का बेटा मानते हैं और हिमाचल से विशेष लगाव रखते हैं। जिसका उदाहरण बिलासपुर में एम्स का निर्माण, बल्क ड्रग पार्क मैडिकल डिवाइस र्पाक, मैडिक डिवाईस र्पाक और 13 रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है।
उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के जहाज़ से बारी-बारी से यात्री निकल रहें है कांग्रेस का कप्तान का पता नहीं है 15 से अधिक राजनीतिक परिवार कप्तान बनने के लिए अपने राजनीतिक जुगत भीड़ा रहे हैं और कांग्रेस नेता भ्रामक बयान-बाजी के माध्यम से जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है। लेकिन जनता डबल इंजन सरकार के प्रदेश के लिए किए गए अभुतपूर्व विकास को भली-भांति समझ रही है और आगामी चुनाव में जनता कांग्रेस को मंहतोड़ जवाब देगी और भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।