प्रवक्ता संघ के साथ किया जा रहा अन्याय अब नहीं होगा सहन : प्रधान राजेश सैनी

मंडी, 14 सितंबर : हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला मंडी की वर्चुअल बैठक का अर्जुन किया गया । जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश सिविल सर्विस रूल्स (रिवाइज्ड पे) फर्स्ट अमेंडमेंट 6 सितंबर के बारे में चर्चा की गई। वही संघ के प्रधान राजेश सैनी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रवक्ता वर्ग से अन्याय अब सहन नही होगा। सरकार ने जहां गैर शिक्षक वर्ग को 12 इन्क्रीमेंट, जेओए को 12 इन्क्रीमेंट, जेबीटी को 7 इन्क्रीमेंट, सीएंडवी को 2 इन्क्रिमेंट दी है पर टीजीटी व प्रवक्ता वर्ग को मात्र 1 इन्क्रिमेंट दी गई है उनका के प्रवक्ता वर्ग के साथ अन्याय किया जा रहाहै। स्कूल प्रवक्ता संघ सरकार के इस पे अमेंडमेंट रूल्स को सिरे से खारिज करता है। और मांग करता है कि प्रवक्ता वर्ग को 1/1/2016 से पंजाब के बराबर 47000/ वेतनमान दिया जाए और 2 साल की रैगुलर सर्विस के बाद अगला उच्च वेतनमान 49900/ दिया जाये। इसके साथ ही प्रधानचार्य पद के प्रमोशन कोटे में 10 प्रतिशत की वृद्धि जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 23 नवम्बर 2018 को पालमपुर में की थी जो आज तक पूरी नही हुई। बजट सत्र में की गई प्रवक्ता पदनाम बहाल करने की घोषणा की अधिसूचना भी जारी नहीं हुई। वही मुख्य प्रैस सचिव उमेश कुमार ने सरकार से मांग की है कि प्रवक्ता वर्ग की इन मांगों को सरकार जल्द पूरा करें।

संघ के जिला प्रधान राजेश सैनी, महासचिव जयराम शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल उपाध्यक्ष, ललित कुमार शर्मा, वित्त सचिव देवेन्द्र कुमार, मुख्य प्रवक्ता इंद्र सिंह, चीफ मेंटर रंगीला राम, महिला विंग की सलाहकार पूनम, अध्यक्ष ललिता, मुख्यालय सचिव सुख राम,कार्यवाही समिति अध्यक्ष मुकेश, मुख्य संगठन सचिव कमलेश, मुख्य वेव सचिव विपिन सैनी, विजय शर्मा, ललित, राजेश राव, महेन्द्र, रश्मि सोनी, अनुराधा, सह सचिव विनोद कुमार, कुलदीप स्नोरिया, पवन कुमार, हरीश चौधरी, महिला विंग की राज्य अध्यक्ष सोनू सेन, संजय, राकेश, राहुल नेगी बच्चों के माध्यम से बैठक से जुड़े।