सुंदरनगर-त्रिफालघाट मार्ग पर खाई में गिरी जीप, 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, 1 घायल…!!!

मंडी/सुंदरनगर, 18 मार्च (DHN24×7) : मंडी जिला के सुंदरनगर त्रिफालघाट मार्ग पर चरोट के निकट शनिवार शाम एक पिकअप जीप गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 2 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय लोगों द्वारा नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से एक व्यक्ति देशराज (28) पुत्र साधू राम निवासी चोरट को नाजुक हालत के चलते हैं पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया, जहां ले जाते हुए रास्ते में उसकी मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल जीप चालक राजकुमार (30) पुत्र छांगा राम निवासी कुनाला गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका सुंदरनगर स्थित नागरिक अस्पताल में उपचार जारी है।
डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर रवाना हो गया है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर हादसे के कारणों की जांच कर रही है। ग्राम पंचायत टिहरी के उपप्रधान कांशीराम ने बताया मृतक देशराज बेहद गरीब परिवार से संबंध रखता है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।