कौल सिंह ठाकुर ने आश्रय शर्मा को दिया पहाड़ी चढ़ने का चैलेंज, जाने क्या है माजरा……

मंडी, 08 सितंबर : हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेस पर हमलावर हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने जयराम सरकार पर जुबानी हमला किया है. कौल सिंह ठाकुर ने जयराम सरकार पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने के आरोप जड़े हैं। उन्होंने कहा की जयराम सरकार आजादी के 75 वर्ष पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में करीबन 50 करोड़ का प्रावधान रखा है और इस पैसे का सीएम जयराम ठाकुर पार्टी के लिए प्रचार कर सरकारी पैसे का और दुरूपयोग कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुर्सी बचाने के लिए जयराम ठाकुर किसी भी हद तक जा सकते हैं. जयराम सरकार का इस चुनाव के बाद जाना निश्चित है और कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आना तय है क्योंकि इस सरकार के रहते महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर है और लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है।

कौल सिंह ठाकुर ने कहा की मुख्यमंत्री सहित प्रदेश की जयराम सरकार को कोई भी सीरियस नहीं लेता है. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को आज तक पूरा नहीं कर पाए हैं. लेकिन हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सत्ता हासिल करते ही उनके द्वारा दी गई सभी 10 गारंटीयो को जनता को समर्पित करेगी।
स्वर्गीय पंडित सुखराम के पोते द्वारा कौल सिंह ठाकुर की द्रग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट का आवेदन किए जाने के सवाल पर कौल सिंह ठाकुर नें कहा की उनके दादा पंडित सुखराम भी 87 साल की उम्र तक राजनीति में रहे हैं. लेकिन वह आश्रय शर्मा की बात को कभी सीरियस नहीं लेते। उन्होंने आश्रय शर्मा को चैलेंज करते हुए कहा कि आश्रय शर्मा उनके साथ द्रग की एक पहाड़ी पर चढ़कर बताएं। ताकि पता चल सके कि वह चुनाव लड़ने के लिए सक्षम भी है या नहीं।