किन्नौर : शोंगठोंग पुरबनी सड़क मार्ग पर गिरा लोडर, एक की मौत, दो घायल…..

किन्नौर, 18 सितंबर (सुरेंद्र कुमार) : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के शोंगठोंग पुरबनी सम्पर्क सड़क मार्ग पर पटेल कम्पनी का एक लोडर गिरा गया. लोडर में सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. लोडर सड़क मार्ग से करीब 50 मीटर निचे सतलुज नदी के किनारे जा गिरा। लोडर चालक व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें घायल अवस्था में रामपुर अस्पताल रेफर किया गया है।
लोडर गिरने की सूचना मिलते ही तहसीलदार कल्पा विवेक नेगी, पुलिस, अग्निशमन विभाग व होमगार्ड्स के जवान मौके के लिए रवाना हुए और घायलों व शव को निकालने में प्रशासन की टीम के साथ स्थानीय लोगों ने भी मदद की। मृतक का शव लोडर के नीचे दबे होने पर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। मृतक की पहचान तंगलिंग गांव का निवासी के रूप में हुई है जबकि घायल व्यक्तियों में एक यूपी व एक कुल्लू का रहने वाला बताया जा रहा है। प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपये प्रदान किए गए हैं। वहीं दूसरी और पुलिस भी मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
उधर, फर्स्ट बटालियन किन्नौर होमगार्ड के बटालियन प्रशासनिक अधिकारी सुखदेव नेगी ने कहा कि प्रशासन से सूचना मिलते ही होमगार्ड्स, पुलिस, अग्निशमन व स्थानीय लोगों की मदद से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. वही रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।