June 8, 2023 |

Breaking News

बिलासपुरमंडीमनालीहिमाचल प्रदेश

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर भूमिगत मार्ग का निर्माण न करने पर 5 पंचायतों के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन…!!!


मंडी, 08 अक्टूबर : किरतपुर-मनाली फोरलेन पर जिला मंडी के सुंदरनगर के कनैड में भूमिगत मार्ग का निमार्ण न करने पर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनैड, डूगराई, छातर, भौर तथा निचली बहली के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रर्दशन किया और इस मार्ग का निर्माण करने की मांग उठाई । ग्रामीणों ने बताया कि मामले को लेकर प्रशासन से बात कर भूमिगत रास्ते का निमार्ण करवाना सुनिश्चित किया जाएगा,जिससे किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। स्थानीय निवासी रोशन लाल, धनीराम, बालकराम, नरपत राम, भगतराम, रमेश कुमार, श्यामलाल, विशाल सहित कई लोगों ने बताया कि कनैड में फोरलेन निर्माण के दौरान ग्रामीणों की सुविधा के लिए भूमिगत रास्ते के निमार्ण की बात की गई थी। लेकिन अभी तक इसके निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस पर ग्रामीणों ने पहले प्रस्तावित स्थल पर प्रर्दशन किया उसके उपरांत फोरलेन निर्माण कार्य कर रही कंपनी के साईट कार्यालय के मुख्य गेट पर कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर इसका निर्माण करने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने बताया कि भूमिगत रास्ते का निमार्ण न करने से उन्हे कृषि से संबंधित सामान को मार्ग के आर पार लाने व ले जाने में दिक्कतें आएगी। ग्रामीणों की जमीनें फोरलेन के दोनों ओर होने के कारण उन्हें अकसर कार्य से आना जाना पड़ेगा। भूमिगत रास्ता न होने के कारण हर समय दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहेगा। स्कूली बच्चों को भी इधर उधर आना है और दोनों ओर से बच्चे स्कूल आएंगे ऐसे में यदि कोई हादसा हुआ तो उसके लिए कौन जिम्मेवार होगा। इसके अलावा अन्य कई कार्यालय पटवार कार्यालय, राशन डिपो, पंचायत के कार्यालय, यहां तक कि शमशानघाट तक जाने के लिए भी सड़क पार करनी होगी। ग्रामीणों ने शीघ्र अतिशीघ्र फोरलेन पर कनैड के पास भूमिगत रास्ते का निमार्ण करने की मांग उठाई है अन्यथा आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close