मंडीहिमाचल प्रदेश
मोक्ष धाम के पैवेलियन में बिछाया जाएगा कोटा स्टोन, शुद्ध पेयजल के लिए वाटर प्यूरीफायर व वाटर कूलर भी होगा स्थापित…..

सुंदरनगर, 18 सितंबर : सुंदरनगर के मोक्ष धाम को संचालित करने वाली चंदपुर श्मशान घाट समिति की बैठक रविवार को स. हरमीक सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में श्मशान घाट परिसर का सौंदर्यीकरण करने की योजना तय करने सहित वहां पर लोगों के बैठने हेतु बनाए गए नए पैवेलियन में बैठने को बने स्टैपस पर कोटा स्टोन बिछाने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ वहां शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने हेतु वाटर प्योरिफायर सहित एक वाटर कूलर लगाने का भी फेसला किया गया। बैठक में मोक्ष धाम संचालन समिति के सरंक्षक नरेंद्र गोयल, घनश्याम महाजन, कमल गुप्ता, अदीप सोनी, जे.पी. गुप्ता अश्वनी सैनी व नवीन महाजन भी मौजूद थे।