कुल्लू : कलवारी के रेहड़ा में खाई में लुढ़की जीप, चालक घायल……

कुल्लू/बंजार (हरिकृष्ण कौल) : कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत कलवारी के रेहड़ा के समीप 150 फुट निचे देहुरी खड्ड में लुढ़कने से कैंपर जीप दुर्घटनाग्रस्त होने से जीप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अस्पताल में उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार जीप चालक सब्जी मंडी बंजार से फलो को खाली कर देहुरी कलवारी सड़क से होते हुए गांव शनाड की ओर जा रहा था की अचानक रेहडा नामक स्थान पर सड़क के धसने के कारण जीप नंबर एचपी 66-8790 में निचे देहुरी खड्ड में करीब 150 फ़ीट नीचे लुढ़क गई जिस कारण जीप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका उपचार स्थानीय बंजार अस्पताल में चल रहा है. वही घायल जीप चालक की पहचान दलीप सिंह 47 पुत्र मोती राम गांव शनाड डाकघर अनाह तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने दुर्घटना से संबंधित मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, डीएसपी बंजार खजाना राम ने बताया कि घायल जीप चालक को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है और पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।