नाचन विधानसभा क्षेत्र में हो रहा खेलों का महाकुंभ, नाचन की नारी शक्ति भी बढ़चढ़ कर लेगी हिस्सा : विधायक विनोद कुमार

1 min read

मंडी/गोहर, 16 अगस्त (संजीव कुमार) : नाचन विधानसभा क्षेत्र युवाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चैलचौक में पहली मर्तबा खेलों के महाकुंभ का आयोजन नाचन के युवा विधायक विनोद कुमार की देखरेख में किया जा रहा है। नाचन के विधायक विनोद कुमार ने युवा मोर्चा के साथियों के साथ एक बैठक कर यह निर्णय लिया है कि चैलचौक में विधायक खेल महाकुंभ का आगाज़ किया जा रहा है व इस महाकुंभ में कबड्डी, बालीबाल व महिलाओं के लिए रसाकस्सी तीन खेलों का आयोजन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। खेलों के इस महाकुंभ में नाचन की समस्त पंचायत के महिला मोर्चा, महिला मंडलों व नाचन विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी व टीमें भाग लेंगी उनको निशुल्क अपने हुन्नर को दिखाने का मौका दिया जा रहा है। विजेता टीम को 21000 की राशि, दूसरे स्थान पर आने बाली टीम को 15000, तीसरे स्थान पर आने बाली टीम को 7000 व चौथे स्थान पर आने बाली टीम्स को 5000 की ईनामी राशि से विधायक द्वारा समानित किया जायेगा। युवा मोर्चा नाचन के अध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि युवा खिलाड़ियों में प्रतियोगिता को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस प्रतियोगिता के दौरान नाचन के विधायक विनोद कुमार ने बताया कि पूरे नाचन क्षेत्र से आई टीमों के लिए चैलचौक में धाम का भी आयोजन किया गया है। विधायक ने बताया कि कबड्डी व बालीबाल के एक समय में दो दो कोर्ट लगाए जाएंगे ताकि प्रतिस्पर्धा में आये सभी प्रतिभागियों को अपने खेल को दिखाने का सही मौका मिल सके। जो भी इच्छुक खिलाड़ी टीमें होंगी वह अपने आवेदन दिए गए मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

कबड्डी के लिए : विक्की गुमरा : 9816982226, उत्कर्ष खत्री : 9816100589, परम जीत सिंह : 9877595476

वॉलीबॉल के लिए : मनी चंद : 9459500057, मुनिष भंडारी : 8352803006, चंद्र शेखर : 8629096941

रस्सा कस्सी के लिए : प्रवीण ठाकुर : 9882124026, आशीष रावत : 7018802088, इशांत गुप्ता : 9857344449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!