मलोह ने जीता आलराउंड बेस्ट का खिताब, मुख्य अतिथि अनिल गुलेरिया ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित…..

सुंदरनगर, 26 सितंबर : राजकीय प्राथमिक पाठशाला की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मलोह की टीम ने आलराउंड बेस्ट का खिताब अपने नाम किया है। छात्र और छात्रा वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में मलोह, छात्र वर्ग वॉलीबाल में कलौहड़, छात्रा वर्ग में डैहर, खोखो में चाह का डोहरा खंड प्रथम और बैडमिंटन में मलोह की टीम विजेता बनी है। समापन समारोह के मौके पर मुख्यातिथि एमएलएसएम . कॉलेज के सहायक प्रोफेसर अनिल गुलेरिया ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में सुंदरनगर के 400 खिलाड़ियों ने कबड्डी, खोखो, वॉलीबाल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, एकल गान, समूह गान, भाषण, लोक नृत्य आदि खेलों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया । प्राथमिक शिक्षक संघ सुंदरनगर – एक के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 सितंबर को नंद लाल ठाकुर ने किया था। वही समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पुष्प लता, सुषमा गुप्ता, दिव्या प्रकाश, देवेंद्र सैनी, लेखराज शर्मा, हेमराज शर्मा, जगदीश व नरेश कुमार सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
