MANDI : पूर्व विधायक मस्तराम ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी बरामद, आत्महत्या के पीछे बताए यह कारण……

मंडी : मंडी जिला के करसोग विधानसभा क्षेत्र से दो बार कांग्रेस पार्टी के विधायक रह चुके मस्त राम ने नगर परिषद सुंदरनगर के एक निजी होटल में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना होटल के मालिक द्वारा पुलिस थाना को दी गई। इसके उपरांत जांच के लिए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार के नेतृत्व में होटल पहुंची पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी और सुंदरनगर की टीमों ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस द्वारा मामले में आरएफएसएल मंडी की फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर जांच अमल में लाई गई है। मृतक मस्तराम (76) के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा भी मौके पर मौजूद रहे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोहन लाल ठाकुर, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने हालात का जायजा लिया और परिवार को सांत्वना दी। मामले में पुलिस की जांच जारी है और पोस्टमार्टम व साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
पूर्व विधायक मस्तराम की दूसरी पत्नी निर्मला चौहान भी करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट की दौड़ में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। निर्मला चौहान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव और करसोग के जिला परिषद वार्ड बगशाड़ से बतौर पूर्व जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी हैं। निर्मला चौहान द्वारा मस्तराम को हर राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम में साथ रखकर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की ओर से अपनी दावेदारी भी जताई गई है।