क्राइमबिलासपुरमंडीहिमाचल प्रदेश
MANDI NEWS : खाई में लुढ़का ट्रक चालक, चालक को मिली दर्दनाक मौत…….

मंडी : मंडी जिला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में घटासनी-बरोट राजमार्ग ट्रक के खाई में गिरने से चालक की मौके पर मौत हो गई है। घटना वीरवार दोपहर की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार ट्रक बरमाणा से सीमेंट लेकर बरोट गया हुआ था। सीमेंट उतारने के बाद वापसी में लचकंडी के पास ट्रक सड़क से करीब 250 मीटर नीचे लुढ़क कर ऊहल नदी के पास पहुंच गया। जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चालक के शव को बाहर निकाला। मृतक चालक की पहचान बिलासपुर जिला के गांव बैरी बरमाणा निवासी सतीश कुमार 50 वर्ष पुत्र राम लाल के रूप में हुई है।
उधर, पधर पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रवाना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम जोनल अस्पताल मंडी में करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। घटना की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है।