क्राइमपुलिस विभागमंडीहिमाचल प्रदेश
MANDI NEWS – घर से पैसे निकालने बैंक गई तीन बच्चियों की मां लापता, आपका एक शेयर कर सकता है ढूंढने में मदद…..

सुंदरनगर : बीते सोमवार को घर से पैसे निकालने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कॉलोनी शाखा गई तीन बच्चियों की मां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है. परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चला। वहीं महिला के पति नें मामले की शिकायत सलापड़ पुलिस चौकी में दर्ज करवा दी है। और पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में अमर सिंह पत्नी भावना देवी गांव कंदार डाकघर खुराहल तहसील सुंदरनगर जिला मंडी नें बताया की बीते सोमवार को उसकी 27 वर्षीय पत्नी भावना देवी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कॉलोनी शाखा पैसे निकालने के लिए घर से निकली थी लेकिन जब शाम 6 बजे तक घर वापिस नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चल सका. जिस पर उन्होंने मामले की शिकायत सलापड़ पुलिस चौकी में दर्ज करवा पुलिस प्रशासन से पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं जिनकी उम्र 7, 5 और ढाई वर्ष है।
वही लापता महिला के पति ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उसकी पत्नी सोमवार को पैसे निकालने के लिए बैंक गई थी लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों व पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उसकी पत्नी अगर किसी को दिखाई देती है तो उनके 7876790580, 7807489243 नंबर पर संपर्क कर बता सकते हैं।
…….
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. और लापता महिला को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।