मंडी : महंगाई के कारण जनता त्रस्त, जनता चुनावों में देगी जवाब : जसवीर सिंह

मंडी/गोहर, 06 सितंबर : हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर नाचन विधानसभा क्षेत्र के महादेव वार्ड के जिला परिषद सदस्य जसवीर सिंह ने भी अपना डोर टू डोर अभियान जारी रखा है। इसी के तहत मंगलवार को जसवीर सिंह नें नाचन विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्र देवीदहड, जहल और शाला में जनता से डोर टू डोर मुलाकात की और जनता की समस्याओं को सुना. इसके साथ ही उन्होंने जनता को सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में भी अवगत करवाया। इस दौरान जसवीर सिंह ने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में पिछले पिछले पौने 9 वर्षों में कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत खस्ता है लेकिन इस ओर स्थानीय विधायक और सरकार का कोई भी ध्यान नहीं है उन्होंने कहा कि जनता महंगाई की मार से त्रस्त है लेकिन प्रदेश व केंद्र की डबल इंजन सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं कर पाई है। युवाओं को रोजगार देने के नाम पर भी सरकार फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि अब जनता समझ चुकी है इसका जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार को जरूर देगी। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वें उन्हें एक बार उन्हें विधानसभा जाने का मौका दें ताकि वह समाज के लोगों के लिए कुछ कर सकें।