मंडी : सदर पुलिस ने 47 वर्षीय व्यक्ति से बरामद की 1 किलो से अधिक चरस, गिरफ्तार…!!!

मंडी, 15 मार्च (DHN24×7-पुष्पराज) : मंडी जिला की सदर पुलिस थाना की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बस में सवार 47 वर्षीय नेपाली के कब्जा से 1 किलो से अधिक चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना की टीम देर शाम चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी पर मौजूद थी उसी दौरान हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जा रही थी. जब एक निजी बस नंबर एचपी 68बी-0228 को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार 47 वर्षीय दलमान पुत्र घूनू निवासी गांव लुकुम डा खावांग जिला रुकूम नेपाल जो मौजूदा समय में कुल्लू जिला में रहता है उसके कब्जे से 1.020 किलोग्राम चरस बरामद की गई। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।