माता त्रिपुर भैरवा मेला अपने पुरे योवन पर, मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या गौरव कौंडल के नाम……

मंडी/पंडोह, 13 सितंबर (विशाल वर्मा) : सात दिवसीय मां भैरवा मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पंजाबी युवा गायक गौरव कौंडल के नाम रही। इन्होंने पंजाबी हिंदी और पहाड़ी गीतों से दर्शकों को जमकर नचाया। मेले के इतिहास में पहली बार महिलाएं भी अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाई। 7000 के बीच उमड़ी भीड़ से बीबीएमबी स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। तिल धरने को जगह नहीं बची थी। लोग सड़कों और अपनी गाड़ियों की छतों पर बैठकर इस संध्या का आनंद ले रहे थे। स्थानीय कलाकार टीकम ने तेरा मेरा प्यार अढीए…बोतला फुटी… पहाड़ी गीतों को अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुत किया। जबकि मीनाक्षी भारद्वाज ने.. प्यार करने वाले प्यार करते हैं… गिदू री खेला… अपनी मधुर आवाज व नृत्य के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया। नरेंद्र पहाड़िया ने भी खूब रंग जमाया। 9:00 बजे के बाद संध्या के मुख्य कलाकार गौरव कौंडल ने मंच संभाला और दर्शकों को जमकर नचाया। इससे पहले संध्या के मुख्य अतिथि प्रेस क्लब के प्रधान एवं इस मेले के संस्थापक राधा कृष्ण वर्मा एवं पत्रकारों ने दीप प्रज्वलित करते हुए संध्या का विधिवत शुभारंभ किया। इनके साथ प्रेस क्लब पंडोह से बालक राम , देवी राम, देश राज, गौरव वर्मा, विशाल वर्मा एवमं रोहित कुमार मुख्य रुपब्से उपस्थित रहे।

मेला समिति की अध्यक्षा एवं सयोग पंचायत की प्रधान विना महंत ने मुख्य अतिथि एवं प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को टोपी व वैज लगाकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में प्रधान ने कहा कि यह मेला मां भैरवा की अपार कृपा से आयोजित किया जाता है। और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सहयोग से मेले को आम जनमानस तक पहुंचा कर चार चांद लगाते है। अतिथि संबोधन में बालक राम भाटिया ने मेले के संस्थापक प्रधान पूर्णचंद की याद ताजा की। भाटिया ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं की इस मेले के संस्थापक उप प्रधान राधा कृष्ण वर्मा की मुख्य अतिथि के रुप में गरिमामय उपस्थिति सबको प्रेरित और उत्साहित करती है। भाटिया ने प्रेस क्लब के सभी साथियों की ओर से आयोजन समिति का धन्यवाद करते हुए मेले के सफल आयोजन पर प्रधान विना मंहत व इनकी सारी टीम को बधाई दी। भाटिया ने कहा कि यह मेला वर्ष 1978 से पडोह नलवाड़ के रूप में आरंभ किया गया है। पुरन चन्द के बाद प्रधान खेम चन्द, प्रधान,हरि सिंह, प्रधान नरेंद्र पाल वैद्य, प्रधान महेन्द्र पाल ने इस मेले को सही दिशा और पहचान दी।
इस अवसर पर पत्रकार देवी राम, देश राज, गौरव वर्मा, विशाल वर्मा व रोहित के साथ उप प्रधान फते राम, सयोग पंचायत के सभी सदस्य,पड़ोह प्रधान गिता देवी, जमन गीर महन्त,भोलू भाई, ओमप्रकाश,जागर प्रधान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।