विधायक राकेश जम्वाल ने नगर परिषद क्षेत्र को दी लाखों की सौगात, कहा- सुंदरनगर विस क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक पहुंची सड़क….

सुंदरनगर, 15 सितंबर : सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने शहरी विकास विभाग नगर परिषद सुंदरनगर द्वारा वार्ड नंबर 4 गांव सलाह में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पार्क और वार्ड नंबर 6 में 5 लाख रुपए की पहली किस्त की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने नगर परिषद सुंदरनगर के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि सिविल अस्पताल सुंदरनगर का दर्जा बढ़ाकर 150 बिस्तर कर दिया गया है। 12 करोड़ की लागत से मातृ शिशु अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। 1.5 करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट, 10 करोड़ की लागत से सिविल अस्पताल सुंदरनगर के डॉक्टर व अस्पताल के अन्य अधिकारियों के लिए आवास, 2 करोड़ की लागत से बस स्टैंड सुंदरनगर का जीर्णोद्धार,1 करोड़ की लागत से ई लाइब्रेरी का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है।
विधायक ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश ने इन वर्षों के दौरान अभूतपूर्व विकास किया है जिसका श्रेय कुशल नेतृत्व तथा प्रदेश के ईमानदार व कर्मठ लोगों को जाता है। आज प्रदेश की अपनी एक अलग पहचान है और विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश की उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश का निर्बाध विकास सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास रहा है कि हिमाचल वासियों का आत्मसम्मान बढ़े तथा उन्हें अपने जीवन स्तर में सुधार के अवसर मिले। साथ ही राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पानी के बिल भुगतान से छूट देने के अलावा सभी उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने, महिलाओं के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराये में 50 प्रतिशत की छूट देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

उन्होने कहा कि आज सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत ही नहीं बल्कि प्रत्येक गांव में सडक़ सुविधा सुनिश्चित हुई है। उन्होने कहा कि जहां प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और विकासात्मक कार्यक्रमों से प्रदेशवासी लाभान्वित हुए हैं तो वहीं केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना आदि से प्रदेश के लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। लोगों के कल्याण को सर्वोपरि रखते हुए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा, सहारा, मुख्यमंत्री हिमकेयर तथा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से राज्य के हर तबके व व्यक्ति को लाभान्वित करने का हर संभव प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन तथा केन्द्र सरकार के सहयोग से हिमाचल प्रदेश ने अपनी अलग पहचान बनाई है।
विकास यात्रा में सहयोग का आह्वान….
राकेश जम्वाल ने क्षेत्र की जनता से सुंदरनगर की विकास यात्रा में साथ मिलकर चलने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि हिमाचल में आने वाले विधानसभा चुनावों में अपने काम के दम पर भाजपा बड़ी जीत दर्ज कर फिर से सरकार बनाएगी तथा जीत के बाद इस विकास रूपी रथ को और आगे ले जाने के लिए अग्रसर है।

इन्होंने किए विचार सांझा….
इस अवसर पर अध्यक्ष व्यापार मंडल सुंदरनगर प्रवीण अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत संबोधन किया। प्रधान शिव सिद्धसेन ,पार्षद गीता देवी , मास्टर अमर सिंह , प्रिंसिपल डीएवी स्कूल मोहित चुघ , अध्यक्ष नगर परिषद सुंदरनगर जितेंद्र शर्मा और मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने अपने विचार सांझा किए।
यह रहे उपस्थित…..
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर परिषद सुंदरनगर जितेंद्र शर्मा ,उपाध्यक्षा रक्षा धीमान, मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक देशराज ,निदेशक हिमाचल पथ परिवहन निगम ओम प्रकाश नायक, अध्यक्ष व्यापार मंडल सुंदर नगर प्रवीण अग्रवाल, सुंदरनगर नगर परिषद के सभी पार्षद गण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।