June 8, 2023 |

Breaking News

मंडीराजनीतिस्वास्थ्य विभागहिमाचल प्रदेश

विधायक राकेश जम्वाल ने नगरपरिषद सुंदरनगर क्षेत्र को दी लाखों की सौगात, आयुर्वेदिक अस्पताल का भी किया शुभारंभ…..

सुंदरनगर : सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने 8 लाख रुपए की लागत से बनने वाले वार्ड नंबर 3 पुघ (नजदीक डीएवी स्कूल)पुल का शिलान्यास, 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नगरपरिषद वार्ड नंबर 10 चांगर (नलैहर) में पार्क का शिलान्यास, 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नगरपरिषद वार्ड नंबर 1 बाड़ी में पार्किंग का शिलान्यास, नगरपरिषद वार्ड नंबर 1 में पशु औषधालय बाड़ी का शुभारम्भ और नगर परिषद पुराना बाजार में 10 बिस्तरीय आयुर्वेदिक अस्पताल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयुष विभाग की ओर से आयुर्वेदिक अस्पताल में फ्री मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें 262 मरीजों ने अपना मुफ्त में चेकअप करवाया।

इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने जनसमूह को संबोधित करते हुए तथा सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के 50 वर्ष के कार्यकाल में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में केवल 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थे लेकिन वर्तमान सरकार के लगभग पौणे पांच वर्ष के कार्यकाल में 4 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तैयार कर जनता को समर्पित कर दिए गए हैं। सिविल अस्पताल सुंदरनगर का दर्जा बढ़ाकर 150 बिस्तर कर दिया गया है। 12 करोड़ की लागत से मातृ शिशु अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। 1.5 करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट, 10 करोड़ की लागत से सिविल अस्पताल सुंदरनगर के डॉक्टर व अस्पताल के अन्य अधिकारियों के लिए आवास, चतरोखड़ी में 10.57 करोड़ रुपए की लागत से बन रही पार्किंग परिसर, 1.10 करोड़ रुपए की लागत से फुट ओवर ब्रिज निर्मित, जवाहर पार्क के नजदीक 45 लाख रुपए की लागत से सब-वे निर्मित, 2 करोड़ की लागत से बस अड्डा सुंदरनगर का जीर्णोद्धार, 12 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इनडोर स्टेडियम, 4.5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस और लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली ई-लाइब्रेरी का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है।

विधायक ने बताया कि राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पानी के बिल भुगतान से छूट देने के अलावा सभी उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने, महिलाओं के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराये में 50 प्रतिशत की छूट देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि आज सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत ही नहीं बल्कि प्रत्येक गांव में सडक़ सुविधा सुनिश्चित हुई है। उन्होने कहा कि जहां प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और विकासात्मक कार्यक्रमों से प्रदेशवासी लाभान्वित हुए हैं तो वहीं केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना आदि से प्रदेश के लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। लोगों के कल्याण को सर्वोपरि रखते हुए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा, सहारा, मुख्यमंत्री हिमकेयर तथा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से राज्य के हर तबके व व्यक्ति को लाभान्वित करने का हर संभव प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन तथा केन्द्र सरकार के सहयोग से हिमाचल प्रदेश ने अपनी अलग पहचान बनाई है।

यह रहे उपस्थित :

इस अवसर पर बीएमओ रोहांडा डॉ अविनाश, उप निदेशक आयूष विभाग डा० राजेश नरवाल, जिला आयूष अधिकारी डा० देशराज वनयाल, उप मण्डलीय आयूष चिकित्सा अधिकारी डॉ० सुकरमा शर्मा, अध्यक्ष नगर परिषद सुंदरनगर जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष रक्षा धीमान, निदेशक हिमाचल पथ परिवहन निगम ओम प्रकाश नायक, मीडिया प्रभारी घनश्याम वर्मा, सुंदरनगर नगर परिषद के सभी पार्षद गण विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close