विधायक राकेश जंवाल ने ग्राम पंचायत सलवाणा, जड़ोल व बायला में किए विकासात्मक कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन….

सुंदरनगर, 03 अक्टूबर : सुंदरनगर विधानसभा के विधायक राकेश जम्वाल ने 10 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत सलवाणा मझंयार चलैहली बाया घौड़ सड़क (मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत) का भूमि पूजन, नवस्तरोन्नत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंझखेतर का शुभारंभ, 7 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत सलवाणा की प्रथम मंजिल का उद्घाटन , 49 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत जड़ोल में कमसेहड़ा सम्पर्क सड़क पर पुल का उद्घाटन , 2लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत जड़ोल में व्यायाम शाला का उद्घाटन, 18 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत बायला में पशु औषधालय बायला के भवन का उद्घाटन , 4 लाख रुपए की लागत ग्राम पंचायत बायला के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन, नवस्तरोन्नत राजकीय उच्च विद्यालय बायला का शुभारंभ किया।
विधायक ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सलवाणा मे रिड़ी फागला सड़क और 35 करोड़ रूपये की लागत से कपाही, जड़ोल, सलवाणा के लिये बनी पीने के पानी की योजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। डैहर सिविल अस्पताल, वाह की धार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनता को समर्पित कर दिया गया हैं। 10 करोड़ रूपये की लागत से बनी सिल्ली से बायला सड़क, नेरी पुल का जल्द उद्घाटन कर दिया जाएगा। चाय का डोहरा मे विज्ञान की कक्षाएं शुरू कर दी गई है और हराबाग मे उद्यान प्रशिक्षण केंद्र भी जल्द तैयार कर समर्पित कर दिया जाएगा।
यह रहे उपस्थित :
इस अवसर पर एसडीओ लोकनिर्माण विभाग यशवंत चंदेल, हैड मास्टर राजकीय उच्च विद्यालय योगेश शर्मा ,जिला परिषद सदस्य कर्म चंद चोपडा , बीडिसी श्याम लाल, प्रधान चंपा, अमरावती, सपना, गम्भीर देवी, उप-प्रधान सर्वजीत, हंस राज, यशपाल, देशराज , पुर्व जिला परिषद सदस्य दानावती, पुर्व प्रधान व उप प्रधान बालक राम, ओम प्रकाश, मस्त राम, मीडिया प्रभारी घनश्याम वर्मा, पंचायती राज संस्थान के सभी चुने प्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे