सुंदरनगर : विधायक राकेश जंवाल ने ग्राम पंचायत बोबर, भनवाड़ और मलोह को दी करोड़ों की सौगात…..

सुंदरनगर ,2 अक्टूबर : सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल ने रविवार को ग्राम पंचायत भनवाड़, बोबर और मलोह में 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बने ग्राम पंचायत भनवाड़ में छज्जवार गलू से पटेयोड़ा सड़क का लोकार्पण व बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 2 करोड़ 89 लाख रुपए की लागत से बने ग्राम पंचायत भनवाड़ में जल शक्ति विभाग उठाऊ पेयजल योजना चमुखा नालनी के पुनर्निर्माण, 2 लाख रुपए की लागत से बने ग्राम पंचायत भनवाड़ में भराड़ी माता मन्दिर के शैड का उद्घाटन , 8 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ग्राम पंचायत मलोह गांव भदरोलू में भदरोलू धारली बाया कांढा -हियुण-निहारी-खरनी–बसाहू सड़क का भूमिपूजन, 4 लाख रुपए की लागत से बने राजकीय प्राथमिक पाठशाला बोबर के नव निर्मित दो कमरों का उद्घाटन, 1 लाख रुपए की लागत से बने क्वालसर से शिम्बल धार गांव तक सड़क का उद्घाटन, 6 लाख रुपए की लागत से बने मेन रोड़ से कुटली गांव तक सड़क का उद्घाटन, 9 लाख रुपए की लागत से बने कैन्ची से मुथान गांव तक सड़क का उद्घाटन, 4 लाख रुपए की लागत से बने मेन सड़क से फेट गांव तक सड़क का उद्घाटन, 4 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन बोबर का उद्घाटन, 4 लाख रुपए की लागत से बने बोबर से ठाणा गांव तक तारस्पैन का उद्घाटन किया।
विधायक ने कहा कि पिछली सरकारों के 50 वर्ष के कार्यकाल में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में केवल 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थे लेकिन वर्तमान सरकार के लगभग पौने पांच वर्ष के कार्यकाल में 4 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तैयार कर जनता को समर्पित कर दिए गए हैं। उन्होने कहा कि आज सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत ही नहीं बल्कि प्रत्येक गांव में सडक़ सुविधा सुनिश्चित हुई है। उन्होने कहा कि जहां प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और विकासात्मक कार्यक्रमों से प्रदेशवासी लाभान्वित हुए हैं तो वहीं केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना आदि से प्रदेश के लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। लोगों के कल्याण को सर्वोपरि रखते हुए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा, सहारा, मुख्यमंत्री हिमकेयर तथा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से राज्य के हर तबके व व्यक्ति को लाभान्वित करने का हर संभव प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन तथा केन्द्र सरकार के सहयोग से हिमाचल प्रदेश ने अपनी अलग पहचान बनाई है।
यह रहे उपस्थित :
अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग देवीराम चौहान ,जल शक्ति विभाग एक्सन अनिल वर्मा ,एसडीओ लोकनिर्माण विभाग यशवंत चंदेल, बीडीओ सुरेन्द्र ठाकुर ,एसडीओ जल शक्ति विभाग सौर्य, जिला परिषद सदस्य भुपेंद्र ठाकुर , जिला परिषद सदस्य कर्म चंद चोपडा , बीडीसी सदस्य अमर सिंह, बीडीसी सदस्य चंपा ,प्रधान उर्मिला, कांता,राधा उप प्रधान रूप लाल, कृष्ण, प्रकाश पुर्व प्रधान निरू,सोम नाथ,जित राम, कृष्ण, चंदू ,संजय कुमार,रूप लाल,रोशन, संत राम, श्याम लाल, प्रकाश,तुलसी, पंचायती राज संस्था के सभी चुने हुए प्रतिनिधिगण विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे,