मंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश
विधायक राकेश जंवाल ने जाम्बला, चनोल और बरोटी को दी करोड़ो की सौगात, कहा- डैहर क्षेत्र के लोगों को जल्द समर्पित होगी पेयजल योजना….

मंडी/सुंदरनगर, 04 अक्टूबर : सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने 10 लाख रुपए की पहली किस्त सेचाम्बा -चलौणी वाया गुरलाहड़ सम्पर्क सड़क का भूमि पूजन मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, 11 लाख रुपए की लागत से बने आयुष्मान खेल परिसर ज्योर का शुभारंभ, 30 लाख रुपए की लागत से बनी बरोटी चाम्बा सम्पर्क सड़क का उद्घाटन, 8.85 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत जाम्बला का उद्घाटन, 2 लाख रुपए की लागत से बने ग्राम पंचायत जाम्बला में जिम का उद्घाटन, 1.30 करोड़ रुपए की लागत से बने ग्राम पंचायत बरोटी में भन्तरेहड़ कटेहण वाया निचलाहार सड़क पर पुल का उद्घाटन, 6 लाख रुपए की लागत से बने ग्राम पंचायत चनोल में महिला मण्डल बारल – डुगली के भवन का उद्घाटन, ग्राम पंचायत चनोल गांव बारल -डुगली के उचित मूल्य के राशन के डिपो का शुभारम्भ, ग्राम पंचायत चनोल में सामुदायिक भवन बारल का शिलान्यास, 29 लाख रुपए की लागत से बनी ग्राम पंचायत चनोल में जल शक्ति विभाग पेयजल योजना बारल,हार व डुगली का उद्घाटन, 11 लाख रुपए की लागत से बनी ग्राम पंचायत चनोल में विद्युत विभाग के 63 केवीए उप केन्द्र बारल का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि डैहर तथा आसपास के क्षेत्रों के लिए 30 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का 90% कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द ही यह पेयजल योजना जनता को समर्पित कर दी जाएगी। डैहर वासियों के लिए 108 एंबुलेंस सेवा उपलब्ध हो चुकी है।विधायक ने कहा कि तलेली में अटल आदर्श विद्यालय, 219 करोड़ रुपए की लागत से सलापड़ -ततापानी सड़क, 12 करोड़ रुपए की लागत से कांगू- त्रिफलघाट सड़क जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया।
यह रहे उपस्थित :
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर, एस डी ओ एच पी पी डब्ल्यू डी हीतेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य कर्म चंद चोपड़ा, एसडीओ विद्युत विभाग मनीष, एसडीओ जल शक्ति विभाग मनोज शर्मा, मीडिया प्रभारी घनश्याम वर्मा, पंचायती राज संस्थान के सभी चुने प्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।