विधायक राकेश जंवाल ने किंदर पंचायत को दी करोड़ो की सौगात, पेयजल योजना क्यार कांडी का भी किया उद्घाटन…

सुंदरनगर, 18 सितंबर : विधायक राकेश जम्वाल ने रविवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत किंदर का दौरा कर वहां पर करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ व शिलान्यास किया। विधायक ने 90 लाख की लागत से जल शक्ति विभाग द्वारा निर्मित पेयजल योजना क्यार कांडी का उद्घाटन, 30 लाख से बने नवसृजित पंचायत किंदर के भवन का शिलान्यास, किंदर पंचायत में पशु औषालय व उद्यान विभाग का उद्यान प्रसार केंद का शुभारम्भ किया। उन्होंने ग्राम पंचायत किंदर व बंदली के भाजयुमो कार्यकर्ताओं को 24 सितंबर को मंडी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा मोर्चा की रैली में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

इस मौके पर अपने संबोधन में राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में हिमाचल को देश में विकास का मॉडल राज्य बना दिया है। पूर्व की कांग्रेस सरकारों के समय में जहां 5-10 करोड़ की योजनाओं को ही एक बार में मुख्यमंत्री के पहुंचने पर उद्घाटन व शिलान्यास होते थे और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शासन में 100,200 और 300 करोड़ रुपयों के उद्घाटन व शिलान्यास हर विधानसभा में हो रहे है। यह सब डबल इंजन सरकार होने के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में शहर और ग्रामीण क्षेत्र को एक समान विकास में तवज्जो दी गई है। जिसके कारण सुंदरनगर में सभी का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकास का यह सिलसिला टूटना नहीं चाहिए। इसलिए इस बार सरकार नहीं रिवाज बदल कर नया इतिहास बनाना है और हिमाचल को विकास के और ऊंचे शिखर पर लेकर जाना है। इस मौके पर तीन परिवारों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन भी थामा। कार्यक्रम में जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता शौर्य कुमार, ललित कुमार, प्रवीण कुमार, शांति देवी, मीरा देवी, चंपा देवी सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहें।
