मंडीशिक्षाहिमाचल प्रदेश
MLSM कॉलेज सुंदरनगर के एनसीसी कैडेट्स को राज्यपाल ने किया सम्मानित

सुंदरनगर : दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने पर एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर के दो कैडेट्स को प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने सम्मानित किया है। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.सीपी कौशल ने बताया एनसीसी कैडेट्स सार्जेंट प्रियंका और अंडर ऑफिसर पंकज ने 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया था। शिमला में 23 मई को आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने इन कैडेट्स को प्रशंसा पत्र और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया है। इस उपलब्धि पर प्राचार्य. डॉ.सीपी कौशल व एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट कमलेश सेन ने प्रियंका व पंकज ठाकुर को बधाई दी है