June 10, 2023 |

Breaking News

Previous
Next
Uncategorized

मोदी के पांच प्रण से पूरा होगा विकसित भारत का सपना : अनुराग ठाकुर

मंडी/ धर्मपुर, 08 सितंबर (नितेश सैनी) : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश को आगे ले जाने के लिए पांच प्रण लेने का आहवान किया गया है जिससे आने वाले समय में विकसित भारत का सपना पूरा होगा। यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंडी में कही। इस दौरान प्रदेश के सीएम जयराम के साथ उन्होंने मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा में 977 करोड़ रूपए के उद्धाटन व शिलान्यास भी किए। उन्होंने वीरवार को मंडी जिला के धर्मपुर के सिद्धपुर में हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा सभी देश वासियों से पांच प्रण लेने का आग्रह किया है जिसमें सभी को सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में गुलामी की मानसिकता से निकलने का बात मोदी ने कही है और उन्होंने उसी कड़ी में राज पथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ की बात कही है। उसी प्रकार से दुसरा प्रण विकसित भारत, तीसरा अपने देश के गौरवशाली इतिहास को याद रखना, चौथा एकता व एकजुटता और पांचवां अपने कर्तव्य को जिम्मेदारी के साथ निभाएं। उन्होंने सभी से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सुझाए पांच प्रणों को लेने और देश को आगे ले जाने का आह्वान किया।

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की सरकार ने प्रदेश में विकास के मामले में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी भाजपा के डबल इंजन की सरकार जनहित में लगी है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला और धर्मपुर में किसी भी प्रकार से विकास में कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र ने हिमाचल प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया, जल जीवन मिशन के तहत 4 हजार 567 करोड़ दिए, उना में बल्क ड्रग पार्क दिया गया, 500 करोड़ की लागत से प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क दिया जा रहा है, मंडी से हमीरपुर तक बनने वाले ग्रीन हाइवे को 1200 करोड़ जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोद के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था की सुधर कर विश्व में दूसरे पायदान पर पहुंची है।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close