मंडीहिमाचल प्रदेश
मोक्ष मीडिया सर्विसेज ने सुभाष मंगत ग्रुप के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर, यह बुक भी की भेंट…..

शिमला/चंडीगढ़, 03 अक्टूबर : मोक्ष मीडिया सर्विसेज के सीईओ विमल शर्मा ने सुभाष मंगत ग्रुप के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और इसके साथ ही संजीव बाबूता (सीएमडी), सुभाष मंगत एंड कंपनी को कॉफी टेबल बुक भी भेंट की। सुभाष मंगत समूह मोहाली में 50 साल का सबसे पुराना रियल एस्टेट बिल्डर और प्रमोटर है। पुस्तक में 2011 से मोक्ष मीडिया सर्विसेज की उपलब्धि का प्रतिनिधित्व करती है। इस अवसर पर, विमल शर्मा ने अपनी यात्रा साझा की और कहा, “मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो इस यात्रा में मेरे साथ रहे। मैं यह भी चाहता हूं कि हमारे बीच हस्ताक्षरित एमओयू हमारे व्यवसाय को अगले स्तर पर ले जाए।
संजीव बाबूता (सीएमडी), सुभाष मंगत एंड कंपनी ने अपनी कॉफी टेबल बुक पेश करने के लिए मोक्ष मीडिया सर्विसेज का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस स्तर तक पहुंचने के लिए मुक्समीडिया सर्विस को बधाई।
बता दे की समाज के लिए सराहनीय कार्य और कोरोना महामारी के दौरान दी गई सेवाओं के लिए विभिन्न विभागों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा मोक्ष मीडिया सर्विसेस को सम्मानित भी किया जा चुका है।