
डीएचएन24×7 डेस्क, 26 मार्च : आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया. ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में मुंबई टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा ख़िताब अपने नाम किया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाए. इसके बाद मुंबई ने 3 विकेट खोकर 19.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाए. इसके बाद मुंबई ने नताली ब्रंट के नाबाद अर्धशतक की बदौलत लक्ष्य 3 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. नताली 55 गेंदों पर 7 चौकों की बदौलत 60 रन बनाकर नाबाद लौटीं. उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 39 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 37 रन बनाए. दिल्ली के लिए राधा यादव और जेस जॉनासेन ने 1-1 विकेट लिया।