मंडी/नेरचौक, 07 अक्टूबर : गुजरात में हुए राष्ट्रीय खेलों में कुश्ती मे कांस्य पदक जीतकर लौटे नवीन गुज्जर का बल्ह घाटी के नेरचौक में जोरदार स्वागत किया गया। मंडी जिला की बल्ह घाटी के हवाणू गांव के रहने वाले 19 वर्षीय नवीन गुज्जर ने गुजरात में हाल ही के राष्ट्रमंडल खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट नवीन मलिक को सीनियर वर्ग में पराजित कर कांस्य पदक जीतकर देवभूमि को देशभर में गौरवान्वित किया है। नेरचौक में बल्ह थाना प्रभारी कमलेश कुमार और उनकी टीम सहित नवीन के परिवार और गांव के लोगों ने ढोल और पटाखों के साथ नवीन का स्वागत किया।
नवीन के साथ हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट शिव राम चौधरी और परशु राम अवार्डी व अंतरराष्ट्रीय पहलवान तथा प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव जगदीश कुमार भी मौजूद रहे। नवीन गुज्जर मौजूदा समय मे दिल्ली की एक अकादमी मे प्रशिक्षण ले रहे हैं। नवीन गुज्जर के दादा रत्न चंद भी पहलवान रहे हैं और उन्हीं के साथ लोकल कुश्तियों मे जाने के कारण नवीन का झुकाव भी कुश्ती की ओर हो गया। अपने दादा से शुरुआत मे कुश्ती के गुर सीखने के बाद नवीन बल्ह के ही कंसा अखाड़ा से जुड़े और यहां प्रशिक्षण लिया। नवीन गुज्जर मंडी कुमार और हिमाचल कुमार का खिताब भी हासिल कर चुके है। नवीन का कहना कि उसका लक्ष्य ओलंपिक से देश के लिए मेडल लाना है।