मंडी : 17 वर्षीय नाबालिगा आत्महत्या मामले में नया मोड़, पिता ने युवक पर लगाया गंभीर आरोप…!!!

मंडी/गोहर, 23 मार्च (DHN24×7-संजीव कुमार) : मंडी जिला के बासा कॉलेज में फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मामले में 17 वर्षीय मृतिका के पिता ने एक युवक के खिलाफ पुलिस थाना गोहर में शिकायत दर्ज करवाई है। बता दें कि बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली मानसा गांव की एक 17 वर्षीय नाबालिगा द्वारा फंदा लगाने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। गोहर पुलिस को दी गई शिकायत में गांव मानसा डाकघर चच्योट जिला मंडी ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी बासा कॉलेज में प्रथम वर्ष में पढ़ती थी। उसकी बेटी ने बीते मंगलवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी ने यह कदम हरजीत पुत्र गुलाब सिंह निवासी काफलू, चैलचौक के उकसाने पर उठाया है। शिकारतकर्ता ने आरोप लगाया की हरजीत उसकी बेटी को अक्सर परेशान करता रहता था और आत्महत्या करने से पहले भी उसने इसकी बेटी के साथ लड़ाई-झगड़ा किया था। इस पर पुलिस ने धारा 305 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।