मंडीहिमाचल प्रदेश
निर्मल सिंह राणा ने संभाला थाना प्रभारी गोहर का कार्यभार, कहां – कानून व नशे की रोकथाम पर लगेगी लगाम

मंडी/गोहर, 07 अगस्त : संजीव कुमार
मंडी जिला के उपमंडल गोहर में रविवार को निर्मल सिंह राणा ने थाना प्रभारी गोहर में अपनी तैनाती दे दी है। इससे पहले भी निर्मल सिंह राणा ने 2012 से 2013 तक गोहर थाना में प्रोबेशन अवधि के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके। इनकी कार्यशैली को देखते हुए इन्हें गोहर थाना में अपनी सेवाएं देने का एक बार फिर से मौका मिला है। निर्मल सिंह राणा ने बताया कि कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, लकड़ी तस्कर व ख़ासकर नशे को लेकर नशा तस्करों पर कड़ाई से नकेल कसी जाएगी, ताकि नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं को नशे से दूर किया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पुलिस का सहयोग करें।