OPS बहाली को लेकर मंडी में NPS कर्मचारियों ने चलाया चरखा,सुंदरनगर में मनाया स्थापना दिवस…!!!

मंडी/सुंदरनगर, 2 अक्तूबर : महात्मा गांधी जयंती पर नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने रविवार को अपना स्थापना दिवस मंडी में मनाया। इस मौके पर महासंघ द्वारा एक रैली का भी आयोजन किया। इसमें महासंघ के कर्मचारियों ने जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान उन्होंने वोट फॉर ओपीएस को भी प्राथमिकता पर उठाया। महासंघ द्वारा रैली सेरी मंच से शुरू होकर इंदिरा मार्केट कंपलेक्स गांधी चौक पर समाप्त हुई। इसके उपरांत वहीं गांधी चौक पर महासंघ के कर्मचारियों ने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कर गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदीप ठाकुर ने बताया कि वर्तमान सरकार ही ओपीएस को बहाल करेगी। उन्होंने सरकार को भी चेतावनी देते कहा कि अगर वर्तमान सरकार ओपीएस को बहाल नहीं करती तो कर्मचारी महासंघ आगामी विधानसभा चुनाव में वोट फार ओपीएस का रास्ता अपनाएगी।

वहीं एनपीएस के स्थापना दिवस पर खंड सुंदरनगर द्वारा एनपीएसईए के संस्थापक नरेश ठाकुर की अध्यक्षता में मनाया गया। इसमें खंड कार्यकारिणी द्वारा एमपीएसईए संस्थापक नरेश ठाकुर को शाल व टोपी के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खंड सुंदरनगर की समस्त कार्यकारिणी,जिला महिला विंग अध्यक्ष मंजिला वर्मा,भीमदेव गौतम, राज्य प्रचारक स्वर्ण सिंह मान और खंडस्तरीय एनपीएस कर्मचारी मौजूद रहे।
